Kangra: संसारपुर टैरस में कंपनी ने बिना नोटिस दिए बाहर निकाले मजदूर, विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

Edited By Rahul Rana, Updated: 26 Mar, 2025 05:40 PM

the company fired the workers without giving them any notice

जिला कांगडा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में एक कंपनी द्वारा दो मजदूरों को बिना नोटिस दिए बाहर निकालने पर विवाद बढ़ गया है। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले कंपनी के विरोध में धरणा प्रदर्शन किया गया। मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर कंपनी...

संसारपुर टैरेस : जिला कांगडा के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस में एक कंपनी द्वारा दो मजदूरों संगम राणा और सागर सिंह को बिना नोटिस दिए बाहर निकाल दिया, जिसको लेकर अब विवाद बढ़ गया है। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार कंपनी के विरोध में धरणा प्रदर्शन किया गया।

मजदूरों ने  विभिन्न मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। भामस के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा के नेतृत्व में कंपनी के मजदूरों भामस पदाधिकारियो ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की। कंपनी के मजदूरों का आरोप है कि उन्हें बिना कारण निकाला जा रहा है । साथ ही निकाले गए मजूदरों ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें 12000 प्रति महीना वेतने देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाया गया वेतनमान तथा उसका एरिया और बोनस जो बनता है नहीं दे रही है  जबकि इस संदर्भ में वह पहले भी कई बार कंपनी पदाधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं।
भामस के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा ने  बताया कि औद्योगिक क्षेत्र  संसार पुर टैरस मे अधीकतर फैक्टरियों मे मजदूरों का शोषण हो रहा है । 12-12 घंटे काम करवाया जा रहा है । मासिक वेतन भी समय पर नहीं दिया जा रहा । और जो बोलता है उसे बिना कारण काम से निकाल दिया जाता है जा चेतावनी दी जाती है। बिना लाइसेंस के ही ठेकेदार के द्वारा लेबर सप्लाई की जा रही है जोकि प्रदेश सरकार के नियमों का उल्लंघन है। कंपनी ने कुछ मजदूरों के लिए गेट भी बंद कर दिए हैं। मजदूरों द्वारा इस बारे मे लेबर ऑफिसर, लेबर इंस्पेक्टर इस संदर्भ में शिकायतें भी सौंपी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!