Edited By Jyoti M, Updated: 23 Jan, 2025 10:59 AM
जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा में खाली सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि नौंवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला...
हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में नौंवीं और ग्यारहवीं कक्षा में खाली सीटों को भरने के लिए पार्श्व प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि नौंवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में और ग्यारहवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा नवोदय विद्यालय डूंगरी में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं एडमिट कार्ड वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस.एनआईसी.इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं। रोल नंबर एवं एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में अगर कोई दिक्कत हो तो जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।