Edited By Kuldeep, Updated: 06 Jul, 2025 09:50 PM

चम्बा जिले के उपमंडल तीसा में रविवार को एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल की पहचान रमन कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव धार बगरोली डाकघर दुनेरा तहसील धारकलां पठानकोट के रूप में हुई।
तीसा (सुभान दीन): चम्बा जिले के उपमंडल तीसा में रविवार को एक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल की पहचान रमन कुमार पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव धार बगरोली डाकघर दुनेरा तहसील धारकलां पठानकोट के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 1 बजे भंजराड़ू की तरफ से एक पिकअप शवहा की तरफ जा रही थी। गाड़ी में कुछ सामग्री भी लोड थी। जब गाड़ी पधरी नामक स्थान पर पहुंची तो खड़ी चढ़ाई चढ़ते समय गाड़ी रुक गई और पीछे की तरफ खिसकने लगी।
चालक ने गाड़ी को रोकने के प्रयास किए लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली। गाड़ी अनियंत्रित हो गई और चालक ने समय की नजाकत को देखते हुए गाड़ी से छलांग लगा दी। वहीं गाड़ी के खाई में गिरते ही परखच्चे उड़ गए। गाड़ी को गिरता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को भी दी। वहीं गाड़ी से कूदने के कारण चालक को मामूली चोटें आई हैं। घायल चालक को तीसा अस्पताल में उपचार दिया गया, फिलहाल चालक खतरे से बाहर है।
एसडीएम चुराह आशीष ठाकुर का कहना है कि भंजराड़ू-शवहा सड़क मार्ग पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें एक व्यक्ति को मामूली चोंटे आई हैं। राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, साथ ही पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।