Edited By Kaku Chauhan, Updated: 11 Aug, 2023 12:51 PM

चम्बा-तीसा-किलाड़ मार्ग पर तरवाई के पास एक टैक्सी नाले में गिर गई। हादसे में पुलिस कर्मियों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया गया।
तीसा (सुभानदीन): चम्बा-तीसा-किलाड़ मार्ग पर तरवाई के पास एक टैक्सी नाले में गिर गई। हादसे में पुलिस कर्मियों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए 3 को मेडिकल काॅलेज चम्बा रैफर कर दिया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गाड़ी के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। दोपहर बाद कार को जेसीबी से बहते नाले से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।
बताया जा रहा है कि उपमंडल चुराह के मंगली में तैनात पुलिस बटालियन की एक टीम शुक्रवार सुबह टैक्सी के माध्यम से तीसा जा रही थी। इस दौरान जब गाड़ी तरवाई नामक स्थान पर पहुंची तो पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। इस दौरान पत्थर चालक को भी लगा। इससे चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और टैक्सी अनियंत्रित होकर सीधे बैरा नाले में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव के लिए दौड़े। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान 7 शव बरामद हुए। वहीं घायलों को घटनास्थल से निकालकर तीसा अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें चम्बा मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया गया। एसडीएम जोगिंद्र पटियाल ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है।
दोपहर तक चला सर्च अभियान
वाहन दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों व मृतकों को पानी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया। इस दौरान 6 शवों को निकाला गया तथा एक पुलिस कर्मी पानी में बह गया था, जिसे दोपहर को दुर्घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर रैस्क्यू किया गया।
मृतकों की सूची
1. एसआई राकेश गोरा पुत्र जय चंद निवासी गांव व डाकघर नूरपुर, तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा।
2. एचसी प्रवीण टंडन पुत्र तिलक राज गांव ओसाल, डाकखाना बाथरी डल्हौजी, जिला चम्बा।
3. सीटी कमल जीत पुत्र अर्जन सिंह निवासी गांव खव्वल, डाकखाना कथोली, तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा।
4. सीटी सचिन पुत्र मोहिन्द्र सिंह राणा निवासी गांव सूरजपुर, डाकखाना ढलियारा, तहसील देहरा जिला कांगड़ा।
5. सीटी अभिषेक पुत्र मदन लाल निवासी गांव केहरियान, डाकखाना व तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा।
6. लक्ष्य कुमार पुत्र पवन मोगरा निवासी गांव व डाकखाना इच्छी, तहसील व जिला कांगड़ा।
7. चंदू राम पुत्र दयाल निवासी मंगली तहसील चुराह जिला चम्बा।
घायलों की सूची
1. सचिन पुत्र परस राम निवासी पालमपुर (उपचाराधीन तीसा अस्पताल)।
2. रजिंद्र कुमार पुत्र चमन सिंह गांव भटोली डाकखाना चंडी लडोग, तहसील व जिला चम्बा (उपचाराधीन मेडिकल काॅलेज चम्बा)।
3. सीटी अक्षय चौधरी पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव चकडोह वैहरा, डाकखाना मझैरना बैजनाथ, जिला कांगड़ा (उपचाराधीन मेडिकल काॅलेज चम्बा)।
4. पंकज कुमार पुत्र जनम सिंह निवासी गांव मंगली चुराह, जिला चम्बा (उपचाराधीन मेडिकल काॅलेज चम्बा)।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here