Chamba: पांगी में वन विभाग के 56 दैनिक भोगी कर्मियों के रोजगार पर संकट

Edited By Vijay, Updated: 07 May, 2025 10:48 PM

employment of 56 daily wage workers of forest department in pangi is in danger

जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को काम पर न रखने के फैसले का विरोध किया है।

पांगी (वीरू): जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को काम पर न रखने के फैसले का विरोध किया है। बुधवार को वन विभाग दैनिक भोगी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम पांगी रमन घरसंघी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए विभाग के रवैये पर नाराजगी जताई और शीघ्र समाधान की मांग की। वन विभाग में करीब 56 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से विभाग के विभिन्न कार्यों में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन इस बार काम पर नहीं लिए गए हैं। इनमें से कई कर्मचारी नर्सरियों में पौधारोपण, देखरेख व अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में वर्षों से जुड़े हुए हैं। अचानक काम से हटाए जाने के चलते इन कर्मचारियों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। \

संघ के सदस्यों चंद्रो, शेर सिंह, हीरा लाल, सुरेंद्र, वंदना, इंद्रा, आरती, कुसला, अनीता, कांता, रीता, आशा, भान देई, जोबन देई, देवराज, सुरेश और देवी सिंह आदि बताया कि उन्होंने पूरी निष्ठा और मेहनत से विभाग के लिए कार्य किया है, लेकिन इस वर्ष विभाग द्वारा उन्हें कार्य पर न रखने से उनको अपने परिवारों का पालन-पोषण करना कठिन हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से पिछले 3 वर्षों से उनके भुगतान लंबित थे। केवल वर्ष 2024 का आंशिक भुगतान ही अब तक किया गया है। कर्मियों का कहना है कि यह न केवल उनके अधिकारों का हनन है, बल्कि वर्षों की सेवा का अपमान भी है। विभाग के अनुसार बजट अभाव के चलते ही इन कर्मचारियों को कार्य पर नहीं लिया जा रहा है। कर्मचारियों ने हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी इस मुद्दे पर मुलाकात की है और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया था। उन्होंने एसडीएम पांगी रमन घरसंघी से आग्रह किया कि विभाग को कर्मचारियों की समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए जाएं और उन्हें पुनः कार्य पर बहाल किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं निकाला गया तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। वहीं एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!