Edited By Jyoti M, Updated: 17 Feb, 2025 02:49 PM

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा राजभवन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह से सेवानिवृत्त इंस्पैक्टर सुशील राणा और प्रशिक्षण केंद्र डरोह में कार्यरत प्रवीण राणा को सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया।
थुरल, (जम्वाल): हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा राजभवन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह से सेवानिवृत्त इंस्पैक्टर सुशील राणा और प्रशिक्षण केंद्र डरोह में कार्यरत प्रवीण राणा को सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया।
गौरतलब है कि इस प्रकार के पदक ऐसे पुलिस अधिकारियों को दिए जाते हैं, जिन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान पूरी लगन, कर्त्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी के साथ विभागीय सेवाओं का निष्पादन किया होता है। शिमला के राजभवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान इन्हें पदक से नवाजा गया है।