Edited By Kuldeep, Updated: 31 Mar, 2025 05:29 PM

मंडी की डा. कनिका कौशल को चीन के बीजिंग में रविवार को प्रैजीडैंशियल अवार्ड प्रदान किया गया।
सुंदरनगर (सोनी): मंडी की डा. कनिका कौशल को चीन के बीजिंग में रविवार को प्रैजीडैंशियल अवार्ड प्रदान किया गया। बीजिंग में 29 व 30 मार्च को आयोजित एशिया पैसिफिक एसोसिएशन फॉर दि स्टडी ऑफ दि लीवर-2025 कांफ्रैंस में एशिया पैसिफिक देशों के आए अनेक डाक्टरों द्वारा प्रस्तुत किए गए रिसर्च पेपर के कड़े मुकाबले में डा. कनिका कौशल को यह अवार्ड प्रदान किया गया है। इस अवार्ड में डा. कनिका कौशल को 5 हजार युआन सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।
गौरतलब है कि डा. कनिका कौशल के अब तक 69 रिसर्च पेपर नैशनल और इंटरनैशनल जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं। वह 2 बार यूएसए में तथा यूरोप के कई देशों में भी अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत कर चुकी है। कनिका कौशल की इस उपलब्धि पर उसके पिता रिटायर्ड चीफ इंजीनियर नवीन कौशल व माता सुनीता कौशल गौरवान्वित हैं।