धर्मशाला नगर निगम में तैयार हो रही है एक ऐसी सूची, अतिक्रमण करने वालें की खैर नहीं

Edited By prashant sharma, Updated: 23 Jul, 2021 10:46 AM

such a list is being prepared in dharamshala municipal corporation

भागसूनाग में 12 जुलाई की भारी बारिश के बाद नाले में आई पानी के तेज बहाव से हुई नुकसान की घटना के बाद नगर निगम अतिक्रमणकारियों सहित नियमों की अवहेलना कर निर्माण कार्य करने वालों पर सख्त हो गई है।

धर्मशाला (तनुज) : भागसूनाग में 12 जुलाई की भारी बारिश के बाद नाले में आई पानी के तेज बहाव से हुई नुकसान की घटना के बाद नगर निगम अतिक्रमणकारियों सहित नियमों की अवहेलना कर निर्माण कार्य करने वालों पर सख्त हो गई है। निगम क्षेत्र में न्यायालय के नियमों की अवहेलना, स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण, बिना योजना व अनुमति के बनाए गए भवनों पर कार्रवाई को लेकर रूपरेखा तैयार कर रही है। धर्मशाला नगर निगम क्षेत्र में ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है। ऐसे भवन मालिकों को निगम की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे तथा उसके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए निगम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इतना ही नहीं भागसू में धुप नाले पर अतिक्रमण के चलते हुए नुकसान के बाद ऐसे निर्माणों को तोड़ने का कार्य जोरों पर है, वहीं मैक्लोडगंज में भी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं।

निगम द्वारा मैक्लोडगंज में 4 से 5 लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। इन पर निगम प्रशासन भागसूनाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद कार्रवाई अमल में लाएगा। गौरतलब है कि 12 जुलाई को भागसू की घटना के बाद धुप नाले पर अतिक्रमण हटाने को लेकर नगर निगम ने नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर इन्हें हटाने के आदेश दिए थे। अब निगम प्रशासन स्वयं क्षेत्र में नाले के ऊपर के अतिक्रमण को हटाने में जुटा हुआ है। साथ ही नाले में दशकों से फंसी गंदगी को भी बाहर निकाला जा रहा है। निगम क्षेत्र में 12 जुलाई जैसी घटना दोबारा न हो इसके लिए भी निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों तथा नियमों के विपरीत निर्माण करने वालों पर सख्त कदम उठा रहा है। उधर, नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त प्रदीप ठाकुर ने बताया कि नियमों को ताक पर रखकर अतिक्रमण व भवन निर्माण करने वालों की सूची तैयार की जा रही है। साथ ही भासगूनाग के बाद मैक्लोडगंज में भी अतिक्रमण के मामलों पर कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते मैक्लोडगंज में भी 4-5 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!