Edited By Jyoti M, Updated: 13 Nov, 2025 10:14 AM

हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में सब जूनियर स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 15 व 16 नवम्बर को बाल हमीरपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमें भाग लेंगी। कबड्डी एसोसिएशन हमीरपुर के अध्यक्ष डा. पुष्पेंद्र...
हमीरपुर, (राजीव): हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में सब जूनियर स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन 15 व 16 नवम्बर को बाल हमीरपुर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों की टीमें भाग लेंगी। कबड्डी एसोसिएशन हमीरपुर के अध्यक्ष डा. पुष्पेंद्र वर्मा और महासचिव पूर्ण कटोच ने बताया कि यह चैम्पियनशिप सब जूनियर वर्ग (अंडर-16) के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की जा रही है।
इसमें लड़कियों का वजन वर्ग 55 किलोग्राम तथा लड़कों का वजन वर्ग 60 किलोग्राम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी जिला कबड्डी संघों को अपनी चयनित टीमों को समय पर प्रतियोगिता स्थल पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक टीम को अपने जिला संघ के अध्यक्ष या महासचिव द्वारा जारी प्रमाण पत्र के साथ रिपोर्ट करना अनिवार्य रहेगा।
खिलाड़ियों को आधार कार्ड या दसवीं की अंकतालिका के रूप में आयु प्रमाण पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी। महासचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की मान्यता पूर्व कार्यकारिणी के पास है, इसलिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वही टीमें भाग ले सकेंगी, जिनके जिला संघ एसोसिएशन से संबद्ध हैं। एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों से इस आयोजन में सहयोग और उपस्थिति की अपील की है।