Edited By Vijay, Updated: 01 Aug, 2025 05:44 PM

सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू), मंडी ने बीबीए, बीसीए, बीपीई, बीपीएड और बीएड जैसे व्यावसायिक व शिक्षा से जुड़े कोर्सों के अंतिम सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।
मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू), मंडी ने बीबीए, बीसीए, बीपीई, बीपीएड और बीएड जैसे व्यावसायिक व शिक्षा से जुड़े कोर्सों के अंतिम सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। ये परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा 13 जून से 10 जुलाई के बीच आयोजित की गई थीं। अब सभी परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें विद्यार्थी अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं। छात्र "Result" टैब के अंतर्गत दिए गए "(Exam Session: (10)-JUNE-2025)" विकल्प को चुनकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को यह भी आग्रह किया जाता है कि वे अपने Statement of Marks/Grades की एक प्रति डाऊनलोड या सेव अवश्य कर लें।
परीणामों की घोषणा के साथ ही छात्रों को यह सुविधा भी दी गई है कि वे चाहें तो पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने जानकारी दी है कि ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन फॉर्म 4 अगस्त से उपलब्ध होंगे, और इन्हें भरने की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है। छात्र इस प्रक्रिया को 18 अगस्त की रात 11:59 बजे तक पूरा कर सकते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ललित अवस्थी ने कहा कि परीक्षा शाखा ने काफी कम समय में सभी परिणाम घोषित कर एक सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम समय पर जारी करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने योजनाबद्ध और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई, जिससे छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कुलपति ने परीक्षा शाखा की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के हित को सर्वोपरि रखते हुए यह कार्य किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि अंतिम सत्र के परिणामों की समय पर घोषणा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई थी। उन्होंने कहा कि छात्रों को आगामी सत्रों में प्रवेश के लिए उचित समय मिल सके, इस उद्देश्य से परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया में तेजी लाई गई।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने अप्रैल और मई माह में आयोजित बीए, बीएससी, बीकॉम, प्राक शास्त्री और शास्त्री पाठ्यक्रमों की वार्षिक और अनुपूरक परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे समय रहते अपनी मार्कशीट जांच लें और यदि कोई आपत्ति या पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता हो तो निर्धारित तिथि से पहले आवेदन जरूर करें।