Edited By Vijay, Updated: 27 Nov, 2022 09:03 PM

शटरिंग हटाते समय सोलंग पुल का यू टाइप बीम गिर गया। अचानक हुए इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। वर्षों से इस बीम की शटरिंग को गिरने के डर से नहीं हटाया जा रहा था।
पतलीकूहल (ब्यूरो): शटरिंग हटाते समय सोलंग पुल का यू टाइप बीम गिर गया। अचानक हुए इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। वर्षों से इस बीम की शटरिंग को गिरने के डर से नहीं हटाया जा रहा था। गौर हो कि 2015 से शुरू हुआ इस पुल का कार्य ठेकेदार की कमी के कारण 7 वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो पाया था। सोलंग के ग्रामीणों ने पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था वहीं विभाग ने जांच के समय गुणवत्ता में कमी पाई थी। विभाग ने ठेकेदार के टैंडर रद्द कर नए टैंडर करवाए हैं। पीडब्ल्यूडी ने पुराने ठेकेदार को अपना सामान समेटने के आदेश दिए थे पुराना ठेकेदार इन दिनों अपना सामान समेट रहा है। अब नया ठेकेदार इस पुल का निर्माण करेगा। गौर हो कि यह पुल बड़े विवादों में रहा है। 2015 में शुरू हुआ कार्य जब धीमी गति से चल रहा था तो ग्रामीणों ने खूब हो-हल्ला कर सरकार व विभाग को चेताया। ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों का बहिष्कार तक कर दिया है।

2,91,83,192 रुपए में हुए थे टैंडर
120 मीटर सोलंग नाला पुल की कुल लागत 2,91,83,192 रुपए थी। ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाया तो पीडब्ल्यूडी ने जांच की और गुणवत्ता में खामियां पाईं। 19 सितम्बर, 2022 को विभाग ने 29,18,319 रुपए का जुर्माना भी लगाया। विभाग ने ठेकेदार को अपना सामान समेटने के निर्देश देते हुए नए सिरे से 2,77,70,550 रुपए के टैंडर करवाकर कार्य नए ठेकेदार को दे दिया। अब नया ठेकेदार इस 120 मीटर लम्बे पुल का निर्माण करेगा।
अगले वर्ष तैयार कर लिया जाएगा पुल
पीडब्ल्यूडी मनाली के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि पुराने ठेकेदार के टैंडर रद्द कर उसे अपना सामान समेटने के आदेश दिए थे। इस पुल के बीम को हटाकर नए सिरे से पुल निर्माण किया जाना है। शटरिंग हटाते हुए यह हादसा हुआ है। पुल के पिल्लर यहीं रहेंगे लेकिन पुल निर्माण नए सिरे से होगा। अगले साल यह पुल तैयार कर लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here