Edited By Kuldeep, Updated: 14 Jan, 2026 05:03 PM

प्रदेश सरकार ने 3 निजी विश्वविद्यालय के कुछेक कोर्सिज का नया फीस स्ट्रक्चर जारी किया है। शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के लिए यह फीस स्ट्रक्चर जारी किया गया है।
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने 3 निजी विश्वविद्यालय के कुछेक कोर्सिज का नया फीस स्ट्रक्चर जारी किया है। शैक्षणिक सत्र 2025 -26 के लिए यह फीस स्ट्रक्चर जारी किया गया है। इसके तहत इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहब, इंडस इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी व कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी हमीरपुर का फीस स्ट्रक्चर जारी किया गया है। जारी नए स्ट्रक्चर के तहत इटरनल यूनिवर्सिटी बडू साहिब में पीएच.डी. प्लांट पैथोलॉजी की फीस अब 65 हजार रुपए सालाना होगी। इसके अलावा इंडस इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के होस्टल चार्जिज बढ़ाए गए हैं। इसे अब 30 हजार रुपए किया गया है। करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी में 8 कोर्सिज का नया फीस स्ट्रक्चर जारी किया गया है। हालांकि इस दौरान सरकार ने यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई कई कोर्सिज की प्रस्तावित फीस को कम किया है।