Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 12:40 PM
क्षेत्र के धरोट में एक सिंचाई टैंक में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। देखने में यह व्यक्ति नेपाली मूल का लग रहा है।
सोलन (अमित): क्षेत्र के धरोट में एक सिंचाई टैंक में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। देखने में यह व्यक्ति नेपाली मूल का लग रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार धरोट में मोहन लाल के खेतों के पास एक पानी का टैंक है। जब इनके परिवार के सदस्य टैंक की ओर आए तो उन्हें टैंक में कुछ गिरा होने का अहसास हुआ जिसके बाद मामले की जानकारी पंचायत प्रतिनिधि व पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और टैंक से शव को बाहर निकाला। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।