Edited By Jyoti M, Updated: 11 Dec, 2024 05:09 PM
बरोटीवाला पंचायत के वार्ड नंबर 3 में बीती रात तेंदुए ने एक घर से पालतू कुत्ते को उठा लिया। बता दें कि यह घायल तेंदुआ पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है।
मानपुरा, (बस्सी): बरोटीवाला पंचायत के वार्ड नंबर 3 में बीती रात तेंदुए ने एक घर से पालतू कुत्ते को उठा लिया। बता दें कि यह घायल तेंदुआ पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा है।
पंचायत प्रधान हंसराज कैंथ व उपप्रधान हितेंद्र सोनू ने बताया कि लोगों में तेंदुए को लेकर दहशत बनी हुई है। वन विभाग के बी.ई.ओ. रविकांत ने बताया कि विभाग की टीम को क्षेत्र में तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला है।