Edited By Kuldeep, Updated: 30 Mar, 2025 10:18 PM

जिला की धर्मपुर पुलिस ने करीब साढ़े 6 लाख रुपए के गहनों की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले भी 6 मामले शिमला व सोलन में दर्ज हैं।
सोलन (अमित): जिला की धर्मपुर पुलिस ने करीब साढ़े 6 लाख रुपए के गहनों की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले भी 6 मामले शिमला व सोलन में दर्ज हैं। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि योगिता निवासी सिरमौर हाल किराएदार समीप गवर्नमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल धर्मपुर ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इसी महीने 25 मार्च को इनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर डाली। जब वे घर पहुंचे तो गोदरेज की अलमारी को चैक किया तो अलमारी के अन्दर रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब पाए गए।
चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग 6,50,000 रुपए है, जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया और जांच के बाद आरोपी राजेन्द्र चौहान (53) निवासी पंचकुला हरियाणा को चंडी मंदिर हरियाणा से गिरफ्तार किया। मामले की जांच की जा रही है।