Solan: हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा व्यक्ति गिरफ्तार

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jan, 2025 10:38 PM

solan haryana police  person arrested

हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर नैशनल हाईवे पर गाड़ी लेकर जा रहे एक व्यक्ति के खिलाफ सोलन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने वर्दी एएसआई रैंक की पहनी थी लेकिन इसके बाद पहचान पत्र इंस्पैक्टर का था।

सोलन (अमित): हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर नैशनल हाईवे पर गाड़ी लेकर जा रहे एक व्यक्ति के खिलाफ सोलन पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने वर्दी एएसआई रैंक की पहनी थी लेकिन इसके बाद पहचान पत्र इंस्पैक्टर का था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार यातायात पुलिस में तैनात महिला आरक्षी सोनल कुमारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि वह वीआईपी मूवमैंट ड्यूटी पर एसआरटीसी वर्कशॉप बाइफरकेशन पर मौजूद थी।

इस दौरान चंडीगढ़ की तरफ से एक कार आई और उसी समय पीछे से वीआईपी की गाड़ी भी आ गई। उसने कार चालक को साइड में रुकने का इशारा किया लेकिन कार चालक मोहित निवासी पानीपत हरियाणा ने कार को बीच सड़क पर ही रोक दिया। कार में 3 युवक बैठे थे। चालक से कार बीच सड़क पर रोकने का कारण पूछा तो उसने अपने आप को पुलिस में होने व शिमला घूमने जाने की बात कही। वर्दी पहने युवक ने अपना आई कार्ड दिखाया जिस पर इंस्पैक्टर रैंक अंकित था। आई कार्ड देखने के बाद उसे शक हुआ कि यह व्यक्ति पुलिस में नहीं है और फर्जी पुलिस वाला बनकर यहां आया है। मामले की सूचना पुलिस चौकी शहर सोलन में दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!