Solan: राज्यपाल ने नौणी विश्वविद्यालय के वेतन मुद्दे को लेकर घेरी सरकार, कही यह बड़ी बात

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Dec, 2024 06:17 PM

solan governor nauni university

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डा. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के वेतन मुद्दे पर सरकार को खरी-खरी सुनाई है। यह पहला मौका है जब राज्यपाल ने कर्मचारियों के वेतन को लेकर सरकार को चेताया है।

सोलन (ब्यूरो): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डा. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के वेतन मुद्दे पर सरकार को खरी-खरी सुनाई है। यह पहला मौका है जब राज्यपाल ने कर्मचारियों के वेतन को लेकर सरकार को चेताया है। राज्यपाल ने नौणी विश्वविद्यालय के 13 दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से कहा कि वेतन नहीं दोगे तो क्या दोगे भाई..... बताओ? उन्होंने कहा कि सरकार इस विश्वविद्यालय में केवल कर्मचारियों काे वेतन व पैंशन देने का काम कर रही है। वह भी पूरा नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने जब रिपोर्ट मंगवाई तो देखा कि सरकार केवल 70 फीसदी ही वेतन का बजट दे रही है जबकि 30 फीसदी बजट प्रोजैक्ट, केन्द्र सरकार व सीएसआर फंड से जुटाया जा रहा है। मंत्री जी मैं आपसे भी आग्रह कर रहा हूं, पहले मुख्यमंत्री से भी किया था, जब वे उनसे मिले थे लेकिन पूरा नहीं हुआ। शिक्षा का दायित्व सरकार का होता है। इसलिए सरकार को इस दायित्व को पूरा करने के लिए काम करना चाहिए। सरकार को इस बजट की पूर्ति करनी चाहिए उन्हें प्रसन्नता है कि यहां के प्राध्यापकों के विभिन्न प्रोजैक्ट से नौणी विश्वविद्यालय को 30 फीसदी बजट मिल रहा है।

हालांकि राज्यपाल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उन्होंने सरकार को घेरा नहीं बल्कि चेताया है कि सरकार भी विश्वविद्यालय की संरक्षक होती है। उन्हें खुशी इस बात की है कि 70 फीसदी वेतन मिलने के बावजूद विश्वविद्यालय विभिन्न प्राेजैक्ट व स्रोतों के माध्यम से 30 फीसदी बजट का इंतजाम कर पूरे वेतन का भुगतान कर रही है।

विश्वविद्यालय के पास जो 30 फीसदी आ रहा है वह भी स्टेट का है : नेगी
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय की जितनी ग्रांट बन रही है सरकार उसे दे रही है। यह कहना गलत है कि सरकार द्वारा केवल 70 फीसदी ही दिया जा रहा है। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्हाेंने कहा कि राज्यपाल ने सरकार को घेरा नहीं है। वह बात किसी और संदर्भ में कही है। विश्वविद्यालय को जो फीस व अन्य स्रोत के माध्यम से जो आय हो रही है वह भी तो सरकार की है। 30 फीसदी जो विभिन्न प्रोजैक्ट के माध्यम से मिल रहा है वह भी स्टेट का है।

नौणी विश्वविद्यालय में सभी कर्मचारियों को वेतन मिल रहा है, ऐसी कोई समस्या नहीं है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहा कि वे खुद समोसा खाते हैं और फिर झूठ फैलाते हैं। सुबह से शाम तक झूठ बोलना ही उनका काम हो गया है। सरकार को अस्थिर करने का काम जयराम ठाकुर ने किया। इसमें कामयाबी नहीं मिली तो सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वे इसमें भी कामयाब नहीं होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!