Edited By Jyoti M, Updated: 10 Sep, 2024 10:34 AM
धर्मपुर कालेज मैदान पिछले 2 महीनों से खड्डू में तब्दील होकर रह गया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि किसी ने भी इसे सुधारने की जहमत नहीं उठाई।
धर्मपुर, (नि.स.): धर्मपुर कालेज मैदान पिछले 2 महीनों से खड्डू में तब्दील होकर रह गया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि किसी ने भी इसे सुधारने की जहमत नहीं उठाई। बता दें कि इस मैदान के एक तरफ कालेज, दूसरी तरफ सरस्वती विद्या मंदिर, विजय मैमोरियल सीनियर सैकेंडरी स्कूल धर्मपुर और राजस्व कार्यालय भी हैं। इसके अलावा छपाणु नाले का जो पानी आता था उसके लिए विद्युत विभाग व पंचायत घर के साथ पक्की नाली बनाकर आगे बाजार होते हुए निकासी थी।
इस बार छपाणु नाले का रुख मिनी सचिवालय के पीछे से कालेज मैदान की ओर हो गया है जिसके चलते मैदान की हालत खस्ता हो गई है। कालेज प्राचार्य रमेश धलारिया ने कहा कि लोक निर्माण विभाग इस कार्य को देख रहा है जिसके चलते उन्हें इस समस्या पर संज्ञान लेना चाहिए।
उधर, सहायक अभियंता लोक निर्माण धर्मपुर ने कहा कि मैदान में पाइप डलवाने का टैंडर हो चुका है। उपमंडलाधिकारी धर्मपुर जोगिंदर पटियाल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के ध्यान में लाकर इस असुविधा का जल्द ही निदान किया जाएगा।