Solan: जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला नालागढ़ में 13 से 15 दिसम्बर तक होगा आयोजित

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Nov, 2024 06:24 PM

solan district level red cross fair will be organised

ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला इस वर्ष सोलन ज़िला के नालागढ़ में 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन एवं ज़िला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक की अध्यक्षता दी।

हिमाचल डेस्क। ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला इस वर्ष सोलन ज़िला के नालागढ़ में 13 दिसम्बर से 15 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सोलन एवं ज़िला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से बैठक की अध्यक्षता दी।

नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपमण्डलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ के सभागार में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, नालागढ़ उपमण्डल के अधिकारियों सहित बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति बैठक में उपस्थित रहे।  

मनमोहन शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से जानकारी दी कि ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला 13 से 15 दिसंबर, 2024 तक नालागढ़ स्थित हेरिटेज पार्क में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मेले का शुभारम्भ 13 दिसम्बर, 2024 को करेंगे।नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने इस अवसर पर सभी को मेले की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि नालागढ़ में लगभग 05 वर्षों के उपरांत ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अधिक से अधिक धनराशि जुटाना है। उन्होंने कहा कि ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए और सभी अधिकारियों से सुझाव मांगे। उन्होंने मेले की सफलता के लिए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।  

उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के सफल आयोजन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक ने स्वयं सहायता समूह तथा उद्योगपतियों से रेडक्रॉस मेले में प्रदर्शनी व बिक्री स्टॉल लगाने का आग्रह किया। बैठक में प्रदर्शनी, खेलकूद, चित्रकला प्रतियोगिता, बेबी शो, फ्लावर शो, डॉग शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा विजेताओं को आकर्षक इनाम देने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

रेडक्रॉस मेले में मैदान में बैठने की व्यवस्था तथा सांस्कृतिक संध्याओं में बुलाए जाने वाले कलाकारों पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने मेले के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग समितियां बनाने के निर्देश दिए। विधायक ने अन्य अधिकारियों सहित तदोपरांत मेला स्थल का निरीक्षण भी किया।

उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक, तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद, खण्ड विकास अधिकारी नियोन शर्मा, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संगठन सचिव मुकेश जैन, कार्यालय सचिव राजीव सत्या, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष हरवंश पटियाल, विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति बैठक में उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!