Solan: उचित मूल्य की दुकानों के लिए 17 अप्रैल तक करें आवेदन

Edited By Jyoti M, Updated: 08 Apr, 2025 09:27 AM

solan apply for fair price shops by april 17

ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन श्रवण कुमार हिमालयन ने कहा कि विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत पड़ग के गाव पड़ग, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बागा के गांव टोरटी निकट टोरटी मंदिर, वार्ड नम्बर 03 तथा ग्राम पंचायत कोटलू के...

सोलन। ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले सोलन श्रवण कुमार हिमालयन ने कहा कि विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत पड़ग के गाव पड़ग, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत बागा के गांव टोरटी निकट टोरटी मंदिर, वार्ड नम्बर 03 तथा ग्राम पंचायत कोटलू के गांव कोटलू, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत बारियां के गांव महुआ, ग्राम पंचायत बायला के गांव बायला तथा ग्राम पंचायत बहेड़ी के गांव गुनाहखुर्द और विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत जाबली के गांव राजड़ी के वार्ड नम्बर 05 में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए इच्छुक व्यक्ति व संस्थाएं उपरोक्त स्थान पर नई उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए ऑनलाईन माध्यम से वांछित सूचना व अन्य दस्तावेज वेबसाईट ईएमईआरजीआईएनजीएचआईएमएसीएचएएलडॉटएचपीडॉटजीओवीडॉटआईएन (emerginghimachal.hp.gov.in) पर अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आवेदन वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक व व्यक्तिगत आवेदनकर्ता की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए अधिक जानकारी के लिए वांछित औपचारिकताओं के सम्बन्ध में इच्छुक व्यक्ति व संस्थान किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय आकर या कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-224114 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!