Edited By Jyoti M, Updated: 27 Feb, 2025 12:01 PM

पुलिस थाना नालागढ़ के तहत पुलिस चौकी दभौटा के अन्तर्गत प्राइमरी स्कूल दुगरी के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े 8 साल के बच्चे सतनाम सिंह को काफी चोटें आईं, जिसे सरकारी अस्पताल नालागढ़...
बी.बी.एन., (ठाकुर): पुलिस थाना नालागढ़ के तहत पुलिस चौकी दभौटा के अन्तर्गत प्राइमरी स्कूल दुगरी के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को टक्कर मार कर घायल कर दिया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़े 8 साल के बच्चे सतनाम सिंह को काफी चोटें आईं, जिसे सरकारी अस्पताल नालागढ़ पहुंचाया गया।
यह हादसा कार चालक द्वारा कार को गलत, तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है। ए.एस.पी. अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।