Edited By Vijay, Updated: 13 Feb, 2025 06:00 PM
![smuggling of forest wealth on two wheelers](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_00_289915060smuggling-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में दोपहिया वाहनों पर खैर की लकड़ी की तस्करी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
बीबीएन (ठाकुर): हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में दोपहिया वाहनों पर खैर की लकड़ी की तस्करी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना नालागढ़ के तहत अमल में लाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से जंगल से खैर की लकड़ी काटकर तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जंगल से बाहर निकलने वाले रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी। पुलिस टीम ने जब 2 संदिग्ध बाइकों को रोका तो उन पर खैर की लकड़ी बंधी हुई पाई गई। पुलिस ने जब बाइक सवारों से पूछताछ की तो वे सही जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने लकड़ी सहित बाइकों को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने मौके से आरोपियों बूटा सिंह और जितेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी गांव तेलीवाल मंझोली, नालागढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ वन अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here