Edited By Vijay, Updated: 03 Jul, 2025 07:29 PM

राज्य में नशीले पदार्थों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत एएनटीएफ (एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स) कुल्लू की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने गश्त के दौरान 1 किलो 885 ग्राम चरस के साथ नेपाली मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
कुल्लू (संजीव जैन): राज्य में नशीले पदार्थों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत एएनटीएफ (एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स) कुल्लू की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने गश्त के दौरान 1 किलो 885 ग्राम चरस के साथ नेपाली मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कुल्लू की टीम मणिकर्ण के जय नाला इलाके में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई। इस पर टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। कार्रवाई करने वाली एएनटीएफ टीम में मुख्य हैड कांस्टेबल राजेश रोपा, हैड कांस्टेबल समीर कुमार, हैड कांस्टेबल नितेश कुमार और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे।
चरस के साथ पकड़े गए आराेपी की पहचान दिनेश बिक्का पुत्र मन बहादुर बिक्का निवासी आंचल भेरी गांव, थाना खलंगा, जिला जाजरकोट (नेपाल) के रूप में की गई है। इस संबंध में मणिकर्ण पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। वहीं एएनटीएफ कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने कहा कि नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस तरह के किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक