Edited By Vijay, Updated: 18 Dec, 2025 06:05 PM

देवभूमि कुल्लू-मनाली में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में पतलीकूहल पुलिस ने एक ऐसे शख्स को सलाखों के पीछे पहुंचाया है, जिसकी उम्र देखकर शायद पहली नजर में किसी को उस पर शक न हो।
नग्गर (आचार्य): देवभूमि कुल्लू-मनाली में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में पतलीकूहल पुलिस ने एक ऐसे शख्स को सलाखों के पीछे पहुंचाया है, जिसकी उम्र देखकर शायद पहली नजर में किसी को उस पर शक न हो। 65 साल की उम्र में जहां लोग रिटायरमैंट और आराम की सोचते हैं, वहां यह बुजुर्ग नशे की तस्करी में लिप्त पाया गया।
मामला नग्गर-पतलीकूहल रोड का है। पुलिस की एक टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान माहिली में आटा फैक्ट्री के पास पुलिस को एक बुजुर्ग व्यक्ति की हरकतों पर संदेह हुआ। जब शक के आधार पर उस व्यक्ति की तलाशी ली गई, तो पुलिस भी हैरान रह गई। बुजुर्ग के कब्जे से 234 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान धनराज (65) पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है, जो मंडी जिले के पुरानी मंडी स्थित भिऊली गांव का रहने वाला है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आराेपी कितने समय से इस काराेबार काे अंजाम दे रहा है और यह खेप कहां ले जाई जा रही थी।