Hamirpur: मेडिकल काॅलेज में ABHA ID ने बढ़ाया मरीजों का मर्ज, पर्ची बनाने के लिए घंटों करना पड़ रहा इंतजार

Edited By Vijay, Updated: 13 Nov, 2024 06:24 PM

hamirpur medical college

डाॅ. राधाकृष्णन मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में आभा आईडी ने मरीजों के मर्ज को काफी बढ़ा दिया है। बेहतर उपचार की उम्मीद में यहां पहुंच रहे लोगों को उपचार मिलना तो दूर...

हमीरपुर (अजय): डाॅ. राधाकृष्णन मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में आभा आईडी ने मरीजों के मर्ज को काफी बढ़ा दिया है। बेहतर उपचार की उम्मीद में यहां पहुंच रहे लोगों को उपचार मिलना तो दूर की बात है उन्हें सबसे पहले पर्ची बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पर्ची काऊंटर पर सुबह 8 बजे से ही लोग लम्बी कतारों में खड़े होकर सारा दिन पर्ची बनने के इंतजार को मजबूर हैं। सरकार ने सरकारी क्षेत्र के हर चिकित्सा संस्थान को एचएमआईएस पोर्टल से जोड़ने के लिए आभा आईडी बनाना (जैनरेट करना) अनिवार्य किया है, ताकि समूचे देश भर में इस आभा आईडी को अपलोड कर मरीज की सभी चिकित्सा डिटेल्स निकाली जा सकें और बेहतर उपचार प्रदान किया जा सके। इसके साथ ही आयुष्मान योजना का फायदा लेने के लिए भी इस आईडी को अनिवार्य किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा आभा आईडी के अभियान को युद्ध स्तर पर पूरा करने के प्रयास किए गए हैं, परन्तु कई लोगों द्वारा अभी तक आभा आईडी को जैनरेट नहीं किया गया है, जिस वजह से पर्ची काऊंटरों पर ऐसे लोगों का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो पा रहा है।

कर्मचारियों के लिए भी बनी आफत
बता दें कि पर्ची काऊंटर पर तैनात कर्मचारियों के लिए सबसे पहले ऐसे लोगों की आईडी को जैनरेट करना पड़ रहा है, जिसमें एक आईडी को जैनरेट करने में करीब 5 से 10 मिनट लग रहे हैं और पर्ची काऊंटर पर काफी लम्बी कतारें लग रही हैं। पर्ची बनने के लम्बे इंतजार के कारण लोग इसका कसूरवार पर्ची काऊंटर पर तैनात कर्मचारियों को मान रहे हैं और कर्मचारियों को लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक डाॅ. राधाकृष्णन मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल को सरकार द्वारा ताजे और सख्त फरमान जारी हुए हैं कि बिना आभा आईडी के लोगों का पंजीकरण नहीं किया जाए जिसके चलते कालेज प्रशासन द्वारा सभी लोगों की आभा आईडी लेना अनिवार्य कर दिया गया है।

बिना आभा आईडी के नहीं बन सकेगी पर्ची
मेडिकल काॅलेज के एमएस डाॅ. अजय शर्मा ने बताया कि कालेज प्रशासन को सरकार द्वारा सख्त आदेश प्राप्त हुए हैं कि रजिस्ट्रेशन के समय आभा आईडी अनिवार्य करें। उन्होंने बताया कि कालेज के कर्मचारियों द्वारा भी लोगों की आईडी जैनरेट की जा रही है, परन्तु इसमें ज्यादा समय लग रहा है और पर्ची बनाने को लाइनों में खड़े बाकी लोग भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पहले ही आईडी बनाकर पर्ची बनाने आएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!