Edited By Vijay, Updated: 16 Feb, 2025 03:29 PM
![siu team caught youth with narcotic pills brought consignment from zirakpur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_29_287716933arrestinhamirpur-ll.jpg)
सोलन के धर्मपुर में एसआईयू टीम ने एक युवक को नशीली गोलियों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। एसआईयू टीम को यह सफलता गश्त के दौरान मिली है।
सोलन: सोलन के धर्मपुर में एसआईयू टीम ने एक युवक को नशीली गोलियों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। एसआईयू टीम को यह सफलता गश्त के दौरान मिली है। जानकारी के अनुसार शनिवार को एसआईयू टीम परवाणू के टीटीआर चौक पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक ने टीम को देखकर रास्ता बदलने की कोशिश की। इस पर टीम की नजरें उस पर टिक गईं और उसे जांच के लिए रोक लिया गया।
पूछताछ करने पर युवक की पहचान कमल कुमार (31) निवासी घट्टी गांव सोलन के रूप में हुई। जब टीम ने शक के आधार पर उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 800 प्रतिबंधित नशे की गोलियां बरामद हुईं। युवक के पास इन दवाओं का कोई लाइसैस नहीं था और न ही वह कोई ठोस वजह बता सका कि इतनी बड़ी मात्रा में ये गोलियां क्यों ले जा रहा था। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि वह यह खेप जीरकपुर से लेकर आया था।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या युवक पहले भी नशे के कारोबार में लिप्त रहा है। वहीं, उसे गिरफ्तार कर ड्रग इंस्पैक्टर के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नशे की यह खेप आखिर कहां सप्लाई होने वाली थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here