Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 29 Aug, 2022 03:12 PM

4 हमलावरों में से 2 के पास पिस्तौल थी
बीबीएन (शेर सिंह): नालागढ़ कोर्ट काम्प्लेक्स में पेशी पर आए एक आरोपी को गोली मारने की कोशिश की गई। 4 हमलावरों में से 2 के पास पिस्तौल थी और उन्होंने लगातार फायर किए, लेकिन गोली किसी को लगी नहीं। भागने के दौरान हमलावरों का 1 मोटरसाइकल गिर गया। चारों हमलावर फरार हो गए है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। हमलावरों का मोटरसाइकल पुलिस थाना के पास जाकर गिरा। पुलिस ने क्षेत्र की सीमायों को सील करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी बद्दी मोहित चावला की अगुवाई में पुलिस टीमें जांच में जुट गई है।