Edited By Vijay, Updated: 05 Dec, 2025 10:52 PM

थाना सदर बिलासपुर में दर्ज एक पुराने मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को पुलिस ने लंबी तलाश के बाद पंजाब के बरनाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर (बंशीधर): थाना सदर बिलासपुर में दर्ज एक पुराने मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को पुलिस ने लंबी तलाश के बाद पंजाब के बरनाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार हरबंस सिंह निवासी बमियां कलां ताजपुर रोड, लुधियाना-पंजाब के खिलाफ थाना सदर बिलासपुर में 12 अक्तूबर 2005 को लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर चालान अदालत में पेश किया, लेकिन आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ। हालांकि अदालत ने आरोपी को कई बार सम्मन भी जारी किए। बावजूद इसके वह अदालत में पेश नहीं हुआ, जिस पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा 19 दिसम्बर, 2016 को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया।
इसके बाद मामला पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा को सौंपा गया। पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए, लेकिन वह हर बार बचता रहा। गत दिवस पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बरनाला के पास देखा गया है, जिस पर एचसी पंकज कुमार, एचएचसी रवि कुमार व राकेश कुमार तथा आरक्षी मनीष कुमार पर आधारित टीम ने गत रात को पंजाब के बरनाला बाईपास रोड पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसे थाना सदर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थाना सदर पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।