Edited By Vijay, Updated: 14 Dec, 2025 10:13 PM

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अब आम जनता भी जागरूक हो गई है। ताजा मामले में चंदपुर के एक निवासी ने न केवल चिट्टा का सेवन कर रहे 2 युवकों को पकड़ा, बल्कि उनकी मदद से नशा सप्लाई करने वाले तस्कर को भी जाल बिछाकर दबोच लिया।
टाहलीवाल/हरोली (गौतम/पाठक): जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में नशे के खिलाफ अब आम जनता भी जागरूक हो गई है। ताजा मामले में चंदपुर के एक निवासी ने न केवल चिट्टा का सेवन कर रहे 2 युवकों को पकड़ा, बल्कि उनकी मदद से नशा सप्लाई करने वाले तस्कर को भी जाल बिछाकर दबोच लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार चंदपुर निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार को चंदपुर खड्ड में ललड़ी निवासी 2 युवकों को संदिग्ध अवस्था में देखा। पास जाकर देखने पर पाया गया कि दोनों युवक सिरिंज के जरिए चिट्टा (हैरोइन) का सेवन कर रहे थे। जब शिकायतकर्ता ने उनसे पूछताछ की तो युवकों ने बताया कि उन्होंने यह नशा कर्मपुर निवासी एक व्यक्ति से खरीदा है।
मौके की नजाकत को समझते हुए शिकायतकर्ता ने वहीं मौजूद ललड़ी निवासी युवक से उसके मोबाइल फोन द्वारा कर्मपुर निवासी नशा तस्कर को फोन करवाया। फोन पर और चिट्टा लेकर चंदपुर खड्ड में आने की बात कही गई। कुछ ही देर बाद कर्मपुर निवासी तस्कर चिट्टा लेकर खड्ड में पहुंच गया। वहां पहले से मौजूद शिकायतकर्ता और अन्य लोगों ने तस्कर को काबू कर लिया और उसे गाड़ी में बिठाकर चंदपुर चौक ले आए। इसके बाद मामले की सूचना हरोली पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोगों ने आरोपी तस्कर को पुलिस के हवाले किया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक इस्तेमाल शुद्धा सिरिंज (बिना सुई) और 1.75 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद की गई। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने नशा सेवन करने वाले दो युवकों और नशा सप्लाई करने वाले तस्कर सहित कुल तीन लोगों के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।