Edited By Kuldeep, Updated: 07 Apr, 2025 05:18 PM

नगर निगम के सब्जी मंडी में बनने वाले बहुमंजिला भवन निर्माण के लिए 14 बीघा जमीन पर बनी दुकानों और कर्मचारियों के सरकारी आवास को तोड़ा जाएगा।
शिमला (वंदना): नगर निगम के सब्जी मंडी में बनने वाले बहुमंजिला भवन निर्माण के लिए 14 बीघा जमीन पर बनी दुकानों और कर्मचारियों के सरकारी आवास को तोड़ा जाएगा। नगर निगम करीब 250 से ज्यादा दुकानों को दूसरी जगह पर अस्थायी तौर पर शिफ्ट करेगा जबकि कर्मचारियों के सरकारी आवासों को बालूगंज में बनने वाली कॉलोनी में शिफ्ट करेगा
। नगर निगम दो चरणों में इस प्रोजैक्ट को पूरा करेगा। पहले चरण में 70 से ज्यादा आवासों को शिफ्ट करेगा, इसके बाद 250 के करीब दुकानों को अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया जाना है। इसके बाद ही इसी परिसर में दुकानें बनाई जाएंगी, इससे पहले दुकानों को खाली करवा कर तोड़ा जाना है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने के बाद अब नगर निगम इस प्रोजैक्ट को धरातल पर उतारने में जुट गया है। 200 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन में दुकानें, काम्पलैक्स, पार्किंग, निगम के दफ्तर समेत कई अन्य शॉपिंग मॉल इत्यादि खोले जाने हैं।