Edited By Kuldeep, Updated: 30 Nov, 2025 09:07 PM

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित शिमला की पेयजल और सीवरेज की परियोजना से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियां बहुत चिंताजनक हैं।
शिमला (ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित शिमला की पेयजल और सीवरेज की परियोजना से जुड़ी वित्तीय गड़बड़ियां बहुत चिंताजनक हैं। जब वर्ल्ड बैंक द्वारा सरकार को पैसा भेज दिया गया है तो वह पैसा गया कहां, वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजा गया परियोजना का पैसा कार्यकारी संस्थाओं को क्यों नहीं मिल रहा है। सरकार के पास ही अढ़ाई सौ करोड़ से ज्यादा रुपए गायब हो जाते हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है, वर्ल्ड बैंक द्वारा सरकार को दिया गया पैसा आखिर गया कहां? ये बहुत बड़ा सवाल है। सरकार के इस रवैये से पूर्व सरकार की यह योजना प्रभावित हो रही है।
शिमला को 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने वाली योजना को सरकार आखिर रोकना क्यों चाहती है, राजधानी शिमला में 24 घंटे पानी की सुविधा देने के लिए तैयार हो रही सतलुज पेयजल योजना पर सुक्खू की सरकार की वजह से बजट का संकट गहराया हुआ है। विश्व बैंक से इस योजना के लिए 587 करोड़ रुपए जारी हो चुके हैं, लेकिन कंपनी तक सिर्फ 250 करोड़ ही पहुंचे हैं। बाकी पैसा कहां अटका है, इस पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है जबकि वर्ल्ड बैंक से बजट जारी होने के बावजूद कंपनी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसका सीधा असर परियोजना पर पड़ेगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि शिमला शहर में 24 घंटे पानी देने और हर घर को सीवरेज लाइन से जोड़ने के लिए विश्व बैंक की मदद से 1825 करोड़ रुपए की योजना से काम चल रहा है। यह योजना पूर्व सरकार के समय में ही स्वीकृत हुई थी, जिसमें लगभग 370 करोड़ रुपए से पहले चरण में सतलुज से शिमला तक पानी लाने का काम, दूसरे चरण में 970 करोड़ रुपए से शहर में प्रैशर के साथ 24 घंटे पानी देने के लिए नई लाइनें बिछाने और टैंकों का निर्माण का काम होना था जबकि करीब 229 करोड़ रुपए सीवरेज नैटवर्क पर खर्च करने थे, लेकिन प्रदेश सरकार वर्ल्ड बैंक का पैसा दबा कर बैठी है, जिसकी वजह से पूरी परियोजना पर विपरीत असर पड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने संजौली शिमला में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ताओं के साथ दुनिया का सबसे लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीते दिनों भारत का परचम लहराने वाली हमारी महिला कबड्डी टीम और ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की शानदार उपलब्धियों की सराहना की।