Shimla: मंगलवार से बदलेगा मौसम, 17 से रहेगा ऑरैंज अलर्ट

Edited By Kuldeep, Updated: 14 Apr, 2025 07:40 PM

shimla weather orange alert

मैदानी इलाकों में अब पारा फिर चढ़ने लगा है। राजधानी शिमला में सोमवार को हल्के बादलों के साथ खिली धूप के बावजूद तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ा लेकिन मैदान फिर से तपने लग गए हैं।

शिमला (संतोष): मैदानी इलाकों में अब पारा फिर चढ़ने लगा है। राजधानी शिमला में सोमवार को हल्के बादलों के साथ खिली धूप के बावजूद तापमान में ज्यादा असर नहीं पड़ा लेकिन मैदान फिर से तपने लग गए हैं। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री जा पहुंचा है, जबकि राजधानी शिमला में 23.8 डिग्री रहा। इसके अलावा सुंदरनगर, भुंतर, नाहन, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर, धौलाकुंआ, बरठीं व बजौरा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री पार पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जो फिर से अधिकतम तापमान पर ब्रेक लगाएगा। इसकी शुरूआत सोमवार से दो दिनों तक एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश व बिजली गिरने के यैलो अलर्ट से होगी।

17 अप्रैल से अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, बिजली के साथ तूफान, ओलावृष्टि व 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 व 19 अप्रैल को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी की संभावना है, जिसका असर 20 अप्रैल को भी रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व हिमपात होगा। 16 व 17 अप्रैल को राज्य के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने के आसार हैं लेकिन 18 व 19 को ऑरैेंज अलर्ट जारी किया गया है और लोगों सहित पर्यटकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है।

यैलो व उसके बाद ऑरैंज अलर्ट रहने से बारिश व बर्फबारी के क्रम के कारण आगामी दिनों न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट की संभावना है। हालांकि मैदानी इलाकों में गिर गए तापमान में उछाल आया है, लेकिन उच्च पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट आई है। ऐसे में बारिश व बर्फबारी के फिर से चलने वाले दौर से तापमान में कमी आने से जहां मैदानी इलाकों के लोगों को राहत होगी, वहीं उच्च पर्वतीय इलाकों के लोगों की दुश्वारियां फिर से बढ़ सकती हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!