Edited By Kuldeep, Updated: 08 Apr, 2025 07:45 PM

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजना मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 वर्ष में 52 करोड़ रुपए से ज्यादा ऋण के 33 लाख करोड़ रुपए से करोड़ों भारतीयों को मिलने से उनके जीवन में बदलाव आया है।
शिमला (ब्यूरो): पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजना मुद्रा योजना के अंतर्गत 10 वर्ष में 52 करोड़ रुपए से ज्यादा ऋण के 33 लाख करोड़ रुपए से करोड़ों भारतीयों को मिलने से उनके जीवन में बदलाव आया है। इस योजना का लाभ आधे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को मिला है।
अनुराग ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल, 2015 को इस योजना की शुरूआत की गई थी। इस योजना की लाभार्थियों में ज्यादातर महिलाएं हैं। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के कारण युवा जॉब सीकर की जगह जॉब क्रिएटर बन रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत में वित्तीय पहुंच बढ़ाने और समावेशी उद्यमशीलता को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के प्रभाव को लगातार स्वीकार किया है।