Edited By Kuldeep, Updated: 14 Apr, 2025 07:03 PM

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सदैव संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेदकर को अपमानित किया।
शिमला (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सदैव संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेदकर को अपमानित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न केवल उनके खिलाफ साजिशें रचीं बल्कि उनकी शिक्षा का लाभ देश को नहीं उठाने दिया। उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर रखने और लोकसभा का उपचुनाव हराने के लिए साजिशें रचीं। जयराम ठाकुर ने यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में आरोप लगाया कि वर्ष, 1952 के लोकसभा उपचुनाव में 74,333 मतों को अमान्य करवाकर कांग्रेस ने पहली बार जनादेश की लूट का प्रयास किया।
इसी तरह वर्ष, 1937 के बॉम्बे प्रैसीडैंसी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने डा. अम्बेदकर को हराने के प्रयास में प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी बालू पालवंकर को उनके खिलाफ मैदान में उतारा। हालांकि बालू पालवंकर चुनाव हार गए लेकिन इस प्रयास ने कांग्रेस की डा. अम्बेदकर के विरोध की भावना को बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सामाजिक न्याय व समानता के हितों की रक्षा करने के साथ शोषण के विरुद्ध लड़ा, उसका अपमान करने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।