Edited By Kuldeep, Updated: 12 Apr, 2025 08:33 PM

मौसम विभाग द्वारा जताए गए ऑरैंज अलर्ट के बीच में शनिवार को जहां चोटियों पर हिमपात हुआ, वहीं राजधानी शिमला सहित सोलन, ऊना व हमीरपुर आदि जिलों में बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान लुढ़क गया है और लोगों ने गर्मी से राहत पाई है।
शिमला (संतोष): मौसम विभाग द्वारा जताए गए ऑरैंज अलर्ट के बीच में शनिवार को जहां चोटियों पर हिमपात हुआ, वहीं राजधानी शिमला सहित सोलन, ऊना व हमीरपुर आदि जिलों में बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान लुढ़क गया है और लोगों ने गर्मी से राहत पाई है। हालांकि उच्च पर्वतीय इलाकों में ठंड लौट आई है क्योंकि ताजा बर्फबारी व बारिश से न्यूनतम तापमान भी गिर गया है। जहां ऊना में इस सीजन का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री पहुंच गया था, वहीं अब ऊना में अधिकतम तापमान लुढ़ककर 29.6 डिग्री पहुंच गया है।
शिमला में जहां अधिकतम तापमान 26 डिग्री पार कर गया था, वह अब 16.6 डिग्री पहुंच गया है। हालांकि शनिवार को अधिकतम तापमान बिलासपुर में 30.5 डिग्री रहा है। शनिवार को राजधानी शिमला में बारिश के साथ हवाएं भी चलीं और एक समय में दिन में ही अंधेरा हो गया था। शिमला में 0.6, सुंदरनगर में 5, कल्पा में 1.6, ऊना में 9, नाहन में 1.2, सोलन में 11.6, मनाली में 4, बिलासपुर में 3, हमीरपुर में 4.5, नारकंडा में 0.5 व रिकांगपिओ में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि मंडी में बूंदाबांदी हुई। पिछले 24 घंटों में कुकुमसेरी में 7.8, गोंदला में 3 व केलांग में 1 सैंटीमीटर ताजा हिमपात रिकार्ड किया गया है।
वहीं धर्मशाला में 4, जोगिंद्रनगर में 3, बैजनाथ में 3, डल्हौजी में 2, पालमपुर में 1, सोलन, मंडी जाटों बैराज, सुंदरनगर, करसोग, शिमला व कांगड़ा में 1-1 सैंटीमीटर वर्षा हुई है। शिमला, सुंदरनगर, जुब्बड़हट्टी, कांगड़ा व भुंतर में मेघ गर्जना हुई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार से 3 दिनों तक समूचे राज्य में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा, लेकिन 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 16 से 18 अप्रैल तक फिर से मौसम के खराब होने के आसार हैं।