Edited By Jyoti M, Updated: 12 Apr, 2025 03:34 PM

विद्युत विभाग द्वारा 13 अप्रैल को 66/22 के.वी. समोली में आवश्यक कार्य एवं एच.टी. लाइन और 22 के.वी. कंट्रोल प्वाइंट गंगटोली एवं कांसाकोटी में मुरम्मत कार्य किया जाना है जिसके कारण रोहड़ू 22 के. वी. फीडर नंबर-1, रोहड़ू फीडर नंबर-2, रोहडू लोकल फीडर,...
रोहडू, (कुठियाला): विद्युत विभाग द्वारा 13 अप्रैल को 66/22 के.वी. समोली में आवश्यक कार्य एवं एच.टी. लाइन और 22 के.वी. कंट्रोल प्वाइंट गंगटोली एवं कांसाकोटी में मुरम्मत कार्य किया जाना है जिसके कारण रोहड़ू 22 के. वी. फीडर नंबर-1, रोहड़ू फीडर नंबर-2, रोहडू लोकल फीडर, मसली फीडर, लोअरकोटी फीडर, नावर फीडर, कांसाकोटी फीडर, कुटाडा फीडर, समरकोट फीडर, अढ़ाल फीडर तथा सावडा कुडडू प्रोजैक्ट फीडर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं की बिजली प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
रोहडू स्थित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ई. शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि यह कार्य मौसम पर निर्भर रहेगा।