Edited By Kuldeep, Updated: 13 Jan, 2026 09:10 PM

हिमाचल में करीब 3 महीने से चले आ रहे सूखे दौर के बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने राहत की उम्मीद जगा दी है।
शिमला (राजेश): हिमाचल में करीब 3 महीने से चले आ रहे सूखे दौर के बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने राहत की उम्मीद जगा दी है। विभाग के अनुसार 16 से 19 जनवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि 16 से 18 जनवरी के बीच विशेष रूप से ऊंचाई वाले और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व हिमपात की संभावना है, जबकि 19 जनवरी को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में भी बादल बरस सकते हैं। इस दौरान शिमला और मनाली जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों में इस सर्दी के सीजन की पहली अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।हालांकि इससे पहले 14 और 15 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन इन 2 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है। मंगलवार को भी राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और “सूखी ठंड” का असर लगातार बढ़ता नजर आया।
बागवानों व किसानों की बढ़ रहीं मुश्किलें
बारिश और बर्फबारी के अभाव में ठंड जहां तीखी होती जा रही है, वहीं सूखे हालातों ने बागवानों व किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। निचले व मैदानी इलाकों में रबी की प्रमुख फसल गेहूं बारिश न होने से प्रभावित हो रही है। वहीं बागवानी क्षेत्र में सेब सहित अन्य फसलों की आगामी पैदावार को लेकर भी आशंकाएं गहराने लगी हैं। सूखे का असर नदियों और खड्डों के जलस्तर पर साफ दिखाई दे रहा है, जिससे जलविद्युत परियोजनाओं में बिजली उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है।
न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज
प्रदेश में ठंड नए रिकॉर्ड बना रही है। बीती रात औसत न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और यह सामान्य से 0.7 डिग्री नीचे चला गया। जनजातीय क्षेत्रों में पारा लगातार माइनस में बना हुआ है। लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 7.4 और ताबो में माइनस 7.7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि किन्नौर के कल्पा में तापमान शून्य के आसपास रहा।
इस बार दिलचस्प स्थिति यह है कि कई मैदानी और निचले इलाकों में पहाड़ी क्षेत्रों से अधिक ठंड पड़ रही है। हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 1.4, सुंदरनगर में 1.5, कांगड़ा में 2.4 और ऊना में 2.0 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान 6.6 और मनाली में 2.6 डिग्री रहा। बिलासपुर में 3.0, मंडी में 2.7, पालमपुर में 2.0 और सोलन में 0.6 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।