Shimla: जिला कांगड़ा में शिफ्ट होगा HPTDC का मुख्यालय

Edited By Kuldeep, Updated: 30 Apr, 2025 09:25 PM

shimla hptdc headquarters shift

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का मुख्यालय जिला कांगड़ा में शिफ्ट होगा। इसको लेकर एचपीटीडीसी की बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स (बीओडी) की बैठक में निर्णय लिया गया है।

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) का मुख्यालय जिला कांगड़ा में शिफ्ट होगा। इसको लेकर एचपीटीडीसी की बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्स (बीओडी) की बैठक में निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के साथ ही अब एचपीटीडीसी का मुख्यालय शिमला से शिफ्ट करने को लेकर प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्यालय शिफ्ट करने के लिए धर्मशाला के अलावा जिला कांगड़ा के अन्य स्थानों पर स्थान की तलाश की जाएगी और तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इसे शिफ्ट किया जाएगा।

बुधवार को एचपीटीडीसी की बीओडी की बैठक के पश्चात पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एचपीटीडीसी के चेयरमैन आरएस बाली ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से एचपीटीडीसी का मुख्यालय शिमला में किराए की बिल्डिंग में चल रहा था और इसे खाली करने के लिए नोटिस भी आ रहे थे। इस मामले पर बीओडी की बैठक में लंबी चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है कि यह मुख्यालय धर्मशाला या फिर जिला कांगड़ा में उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। बाली ने बताया कि मुख्यालय शिफ्ट होने पर वहां एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारियों के अलावा अधिकतर स्टाफ भी बैठेगा।

उन्होंने बताया कि एचपीटीडीसी का मुख्यालय शिफ्ट करने के लिए स्थान भी प्रस्तावित किए गए हैं। उन्होंने एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक डा. राजीव कुमार को धर्मशाला या जिला कांगड़ा में उपयुक्त स्थान तलाश करने के लिए अधिकृत किया है। विभिन्न विकल्पों को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त स्थान पर मुख्यालय शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल में बंद पड़े एचपीटीडीसी होटलों को खोलने की कवायद शुरू होगी। इसके अलावा एचपीटीडीसी के होटलों का चरणबद्ध तरीके से रैनोवेशन होगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आरएस बाली ने बताया कि एचपीटीडीसी का वित्त वर्ष 2024-25 में टर्नओवर फिर बढ़कर 107 करोड़ रुपए पहुंचा है।

शिमला में रहेगा एचपीटीडीसी का जोनल ऑफिस
बाली ने बताया कि शिमला में एचपीटीडीसी का जोनल ऑफिस रहेगा। इसको लेकर भी बैठक में निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जरूरत के अनुसार जिन कर्मचारियों का रहना जरूरी होगा, उन्हें यहां पर रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन मार्गों में हॉपऑन और हॉपऑफ लग्जरी बसें संचालित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन विभाग को स्थानीय लोगों को फूड वैन उपलब्ध करवाने और राज्य में स्थानीय पर्यटन मार्गों पर हॉपऑन, हॉपऑफ लग्जरी बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। बुधवार को एचपीटीडीसी और पर्यटन विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं में और अधिक सुधार लाने तथा उपयोग में नहीं लाई जा रहीं निगम की संपत्तियों को संचालन व मुरम्मत आधार पर निजी क्षेत्र में लीज पर देने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने विभाग को मंडी जिले में शिवधाम के निर्माण कार्य व पर्यटकों की सुविधा के लिए रेणुका झील क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 2,415 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।

कांगड़ा, शिमला और भुंतर हवाई अड्डों की विस्तार परियोजनाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों के लिए हवाई संपर्क सुविधा के लिए हैलीपोर्ट का शीघ्र संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा, शिमला और भुंतर हवाई अड्डों की विस्तार परियोजनाओं की भी समीक्षा की, ताकि राज्य में पर्यटकों को बेहतर हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध हो।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!