Shimla: स्व. वीरभद्र सिंह की जयंती पर रिज पर होगी अंतर्राष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग

Edited By Kuldeep, Updated: 21 Apr, 2025 07:49 PM

shimla virbhadra singh birth anniversary boxing event

पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की जयंती पर आगामी 23 जून को ऐतिहासिक रिज मैदान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग का आयोजन किया जाएगा।

शिमला (राक्टा): पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की जयंती पर आगामी 23 जून को ऐतिहासिक रिज मैदान में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग का आयोजन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश प्रो बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र स्तान ने सोमवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भारत के साथ ही रशिया, साऊथ कोरिया, फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड के बॉक्सर शामिल हैं। इनमें महिला बॉक्सर भी भाग लेंगी। मोहिंद्र स्तान ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी इस आयोजन काे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रो बॉक्सिंग का उद्घाटन करने के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को आमंत्रित किया जाएगा और समापन समारोह में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, कांग्रेस विधायकों, शिमला नगर निगम के महापौर, उपमहापौर व पार्षदों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला शिमला के रोहड़ू से संबंध रखने वाली बॉक्सर मीनाक्षी भी प्रतियोगिता में भाग लेंगी और उनकी फाइट रशिया की बॉक्सर से होगी। विदेशी बॉक्सर को एसोसिएशन 2 हजार डॉलर और इंडिया केे बॉक्सर को 50-50 हजार प्रति फाइट की राशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव यदुपति ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर नीरज गोयल, मीनाक्षी सहित अन्य बॉक्सर भी मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष किए नियुक्त
स्तान ने कहा, प्रदेश प्रो बॉक्सिंग एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया है। इसी कड़ी में एसोसिएशन की एक बैठक शिमला में हुई। इस दौरान अरुण मेहता को जिला शिमला का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी तरह अजय कंवर सोलन, दिनेश सिंगटा को सिरमौर, प्रताप नेगी को किन्नौर, रजनीश मेहता को बिलासपुर, अखिलेश चौधरी को हमीरपुर, सुमित शर्मा को ऊना, अजय ठाकुर को चम्बा, रोहित चौहान को कांगड़ा, अजय मोदगिल को मंडी, हीरा लाल विभु को कुल्लू और दीपक कुमार काे सर्वसम्मति से जिला लाहौल-स्पीति का अध्यक्ष चुना गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!