Edited By Jyoti M, Updated: 19 Dec, 2024 09:42 AM
शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। अब तो पार्किंग में भी वाहन सुरक्षित नहीं हैं। दो निर्देशकों की पार्किंग में खड़ी की कार से ही चोरों ने कीमती दस्तावेजों से भरा बैग ही चुरा डाला है।
शिमला, (संतोष): शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। अब तो पार्किंग में भी वाहन सुरक्षित नहीं हैं। दो निर्देशकों की पार्किंग में खड़ी की कार से ही चोरों ने कीमती दस्तावेजों से भरा बैग ही चुरा डाला है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं सी.सी.टी.वी. खंगालना शुरू कर दिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में राजिंद्र सिंह ठाकुर पुत्र धर्म सिंह ठाकुर और पवन गुप्ता पुत्र हरिकृष्ण गुप्ता ने बताया कि वह दोनों कसौली से शिमला आए थे। जब वे मालरोड पर आए और अपना वाहन (नं. एच.पी.15 डी.0090) को लिफ्ट की पार्किंग में पार्क किया था। सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच लिफ्ट लेकर पार्किंग शिमला से मालरोड गए, जब वह वापस लौटे तो देखा कि कार की खिड़की का शीशा खुला था और कीमती दस्तावेजों से भरा बैग चोरी हो गया था, उन्हें संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इसे चोरी कर ले गया है। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 305 (सी) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।