Edited By Jyoti M, Updated: 15 Dec, 2024 10:13 AM
पंजाब से शिमला की ओर आ रहे दो सगे भाइयों को शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ धर दबोचा है। स्पैशल सैल की टीम ने यह कार्रवाई शिमला-सोलन हाईवे-5 पर शोघी में अमल में लाई और यहां पुलिस की टीम ने बाइक पर आए दोनों सगे भाइयों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
शिमला, (संतोष): पंजाब से शिमला की ओर आ रहे दो सगे भाइयों को शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ धर दबोचा है। स्पैशल सैल की टीम ने यह कार्रवाई शिमला-सोलन हाईवे-5 पर शोघी में अमल में लाई और यहां पुलिस की टीम ने बाइक पर आए दोनों सगे भाइयों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है।
इनके पास से पुलिस ने 12.280 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस थाना बालूगंज में दर्ज हुए मामले के अनुसार एस.आई.यू. शिमला की एक टीम गश्त पर निकली हुई थी और जब यह टीम एन. एच.-5 पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी शोघी के नीचे गश्त पर यातायात चैकिंग कर रही थी तो इसी दौरान यहां एक मोटरसाइकिल (नंबर-पी. बी. 65 एबी.7156) आया।
इस पर दविंद्र सिंह (28) और मंदीप सिंह (34) पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव वासी शेखा डाकघर कराला जिला मोहाली पंजाब सवार थे। इन्हें यहां जांच के लिए पुलिस टीम ने रोका और तलाशी ली तो उसके पास से 12.280 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि यह दोनों यहां चिट्टा सप्लाई करने आए थे या फिर घूमने-फिरने।
पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और इनके लिंक भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई - शुरू कर दी है।