Edited By Jyoti M, Updated: 20 Mar, 2025 03:34 PM

कोटखाई थाना क्षेत्र के गुम्मा बाजार में एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है। तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच दो अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों के चांदी के आभूषण चुरा लिए। दुकान मालिक पप्पू सोनी (45), जो मूल रूप से बिहार के...
रोहड़ू, (बशनाट): कोटखाई थाना क्षेत्र के गुम्मा बाजार में एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है। तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच दो अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों के चांदी के आभूषण चुरा लिए। दुकान मालिक पप्पू सोनी (45), जो मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से कोटखाई दरबार में रह रहे हैं, ने पुलिस को बताया कि जब वह रोज की तरह सुबह दुकान पहुंचे तो ताले टूटे मिले और चांदी के आभूषण गायब थे।
थाना प्रभारी अंकुश ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी हुए आभूषणों की कीमत 5 से 6 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
व्यापार मंडल ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की :
गुम्मा व्यापार मंडल के प्रधान देवेंद्र चौहान ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। उन्होंने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी दुकानों में सी.सी.टी.वी. कैमरे और अन्य सुरक्षा उपकरण लगाने की अपील की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।