Edited By Kuldeep, Updated: 15 Feb, 2025 06:45 PM
![shimla tehsildar transfer](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_44_280160232transfer-ll.jpg)
प्रदेश सरकार ने 4 तहसीलदारों को तैनाती दी है। वर्तमान में यह सभी नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे। इन्हें अब तहसीलदार के पद पर तैनाती दी गई है।
शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार ने 4 तहसीलदारों को तैनाती दी है। वर्तमान में यह सभी नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे। इन्हें अब तहसीलदार के पद पर तैनाती दी गई है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार शिवानी भारद्वाज को श्री नयनादेवी से खुंडियां, धीरज शर्मा को सरकाघाट से रोहड़ू, निधि सकलानी को मनाली से बाली चौकी तथा प्रिंस धीमान को जोगिंद्रनगर से तहसील कार्यालय मंडी सदर में तहसीलदार के पद पर तैनाती दी गई है।
नायब तहसीलदार के पद पर कार्य कर रहे शेष 3 तहसीलदारों प्रियांजली शर्मा, जितेंद्र सिंह तथा शिवानी ठाकुर को बाद में तैनाती दी जाएगी। इसके अलावा 7 नायब तहसीलदारों के भी तबादले किए गए हैं। इसके तहत मेहर सिंह को उदयपुर से बगशाड़, पी. चंद को भोरंज से कोटली, विकास कुमार को कोटली से बंजार, एस राम को सलूणी से मैहतपुर, जगदीश शर्मा को सोलन से बद्दी, कुलदीप सिंह को सरस्वती नगर से धर्मपुर तथा रविंद्र सिंह को दाड़लाघाट से पांवटा साहिब में नायब तहसीलदार लगाया गया है।