Edited By Kuldeep, Updated: 16 Mar, 2025 04:18 PM

शिक्षक अब अप्रैल महीने में सिंगापुर एक्सपोजर विजिट के लिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाएं और बजट सत्र के चलते सरकार इन शिक्षकों को 13 अप्रैल के बाद एक्सपोजर विजिट पर भेज सकती है।
शिमला (प्रीति): शिक्षक अब अप्रैल महीने में सिंगापुर एक्सपोजर विजिट के लिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाएं और बजट सत्र के चलते सरकार इन शिक्षकों को 13 अप्रैल के बाद एक्सपोजर विजिट पर भेज सकती है। हालांकि पहले उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को मार्च महीने में सिंगापुर भेजा जाना था, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं के चलते अभी शिक्षकों का टूअर पोस्टपोन कर दिया गया है। इसके अलावा इन दिनों बजट सत्र भी चल रहा है। ऐसे में अब इन शिक्षकों को अप्रैल के दूसरे हफ्ते में एक्सपोजर विजिट पर भेजने की योजना बनाई जा रही है।
इन शिक्षकाें में जिला उपनिदेशक, स्कूल प्रधानाचार्य, हैडमास्टर, प्रवक्ता और डीपीई शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो इनकी सूची फाइनल कर दी है। इसमें 60 से अधिक शिक्षक हैं, जिन्हें सिंगापुर एक्सपोजर विजिट पर भेजा जाएगा। इससे पहले विभाग ने फरवरी में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के लगभग 63 शिक्षकों को सिंगापुर एक्सपोजर विजिट के लिए भेजा था। हालांकि इस टूर में निदेशालय के 3 अधिकारी भी शामिल थे। ऐसे में अब विभाग उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को सिंगापुर भेजेगा, जहां इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी।
शिक्षकों को मिलेगा विश्व स्तरीय प्रशिक्षण
सिंगापुर टूर के दौरान, शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों पर ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण मिलेगा। वे प्रभावी संलग्नता और विकास की रणनीतियां और अनुभवात्मक शिक्षा के लिए जांच और समस्या आधारित शिक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। शिक्षक स्थानीय विद्यालयों का दौरा कर सिंगापुर की शिक्षण पद्धतियों को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकेंगे। गौर हो कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में हाल में गए मेधावी बच्चों के शैक्षणिक दौरे के दौरान हिमाचल ने शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए प्रिंसीपल्स एकैडमी सिंगापुर के साथ एक ऐतिहासिक करार किया है।