Edited By Kuldeep, Updated: 03 Sep, 2024 06:17 PM
जिलों से तय समय पर शिक्षकों व गैर-शिक्षण स्टाफ की एसीआर न भेजने के मामले पर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है।
शिमला (प्रीति): जिलों से तय समय पर शिक्षकों व गैर-शिक्षण स्टाफ की एसीआर न भेजने के मामले पर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। विभाग की ओर से जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि इसके बाद भी यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। हालांकि मामले पर एक बार फिर उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जिला उपनिदेशकों और कालेज प्रधानाचार्यों को शिक्षकों की एसीआर 30 सितम्बर और गैर-शिक्षण स्टाफ की 30 अप्रैल तक निदेशालय भेजने के निर्देश दिए हैं।
विभाग की मानें तो सरकार की ओर से उक्त समयसारिणी निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार शिक्षकों व गैर-शिक्षण स्टाफ की एसीआर न समय पर भेजी जा रही है और न ही सही तरह से तैयार की जा रही है। इस दौरान विभाग ने वर्णानुक्रम एसीआर तैयार करने को कहा है, इसमें कर्मचारी की जन्मतिथि के साथ नियुक्ति तिथि, उसका मोबाइल नम्बर व डोजियर नम्बर यदि है तो उसे भी सही से अंकित करने को कहा है। इस दौरान जिलों से वर्ष 2023-24 की एसीआर भेजी जानी है।
सरकार स्कूलों सहित निजी स्कूलों को विश्व स्वरूप राष्ट्रीय ओलिंपियाड में रजिस्ट्रेशन के आदेश
शिक्षा विभाग ने विश्व स्वरूप राष्ट्रीय ओलिंपियाड में सरकारी स्कूलों सहित निजी स्कूलों को भाग लेने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि विश्व स्वरूप ओलिंपियाड में रजिस्ट्रेशन की अवधि को भी बढ़ाया गया है। ऐसे में 17 सितम्बर तक स्कूल इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते है। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से सभी सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों को भी इसमें रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है।