Edited By Kuldeep, Updated: 31 Dec, 2024 05:35 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीए, बीएससी व बीकॉम की विभिन्न रि-अपीयर/सप्लीमैंट्री परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीए, बीएससी व बीकॉम की विभिन्न रि-अपीयर/सप्लीमैंट्री परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीते अक्तूबर माह में आयोजित हुई इन परीक्षाओं के तहत बीए द्वितीय वर्ष (वार्षिक) रैगुलर बैच की पास प्रतिशतता 97.04 प्रतिशत रही जबकि बीए द्वितीय वर्ष (वार्षिक) जनवरी फ्रैश बैच की पास प्रतिशतता 52.87 प्रतिशत, बीकॉम द्वितीय वर्ष (वार्षिक) रैगुलर बैच की पास प्रतिशतता 91.56 प्रतिशत, बीकॉम द्वितीय वर्ष (वार्षिक) जनवरी फ्रैश बैच की पास प्रतिशतता 50 प्रतिशत और बीएससी द्वितीय वर्ष (वार्षिक) रैगुलर का परीक्षा परिणाम 93.05 प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय ने यह परीक्षा परिणाम घोषित कर विद्यार्थियों की लॉग इन आईडी पर उपलब्ध करवा दिए हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि विद्यार्थी अपनी लॉग इन आईडी के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।