Edited By Kuldeep, Updated: 18 Mar, 2025 06:51 PM

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि मेरे सीने में आम आदमी के लिए दर्द और उनके लिए योजनाएं दिमाग में रहती हैं।
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि मेरे सीने में आम आदमी के लिए दर्द और उनके लिए योजनाएं दिमाग में रहती हैं। इसी कारण बजट को तैयार करते समय सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश को मिलने वाली राजस्व घाटा अनुदान राशि (आरडीजी) में कटौती न होती, तो बजट आकार में 3000 करोड़ रुपए की वृद्धि होती। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की तरफ से बजट पर की गई चर्चा का उत्तर देते हुए कही। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार को जीएसटी अनुदान के 16,000 करोड़ रुपए मिले।
इसी तरह पूर्व सरकार के समय आरडीजी में कटौती भी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि यदि उस समय सरकार चाहती तो प्रदेश पर कम से कम 16,000 करोड़ रुपए कर्ज कम होता। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को पुरानी पैंशन बहाल करने की एवज में कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में जिस तरह का बयान देने की बात नेता प्रतिपक्ष कर रहे हैं, वह सही नहीं है। ऐसे में उनको इसके बारे में तथ्य सदन पटल पर रखने चाहिए।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बजट पर चर्चा की शुरूआत करते हुए आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार असत्य बोलकर और जनता को गुमराह करके सत्ता में आई। वर्तमान सरकार ने अपनी चुनावी गारंटियों के विपरीत काम किया। इतना ही नहीं वर्तमान सरकार के बजट में अब तक की सबसे कम वृद्धि देखी गई है। इसी तरह सरकार ने एफआरबीएम लिमिट से आगे निकलकर ऋण लिया है।