Edited By Kuldeep, Updated: 16 Jul, 2025 05:16 PM

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला शिमला (शहरी) द्वारा जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा के नेतृत्व में डीसी कार्यालय के बाहर ओडिशा में छात्रा के साथ हुए शोषण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया।
शिमला (ब्यूरो): भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला शिमला (शहरी) द्वारा जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा के नेतृत्व में डीसी कार्यालय के बाहर उड़ीसा में छात्रा के साथ हुए शोषण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। बीते दिनों उड़ीसा के फकीर मोहन महाविद्यालय में बीए बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ प्रोफैसर द्वारा जो प्रताड़ना की गई उसके विरुद्ध एनएसयूआई में भारी रोष देखने को मिला। इस प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ साथ शिमला शहरी क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों के छात्र शामिल हुए। जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने कहा कि उड़ीसा में जिस प्रकार से गुरु और शिष्य की मर्यादा का अपमान किया गया है वो असहनीय है।
भाजपा शासित राज्य में एबीवीपी की कार्यकर्ता के साथ जो शोषण हुआ है एनएसयूआई इसके विरुद्ध देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। पीड़ित छात्रा न्याय की गुहार लगाती है लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता। मजबूरन उसे आत्मदाह का रास्ता चुनना पड़ा। एनएसयूआई मांग करती है कि पीड़िता को न्याय दिलाया जाए और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो। विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रणदीप ठाकुर ने कहा कि आरोपी प्रोफैसर को सस्पैंड किया जाए और उसे कठोर सजा मिले। इसमें प्रदेश सचिव यशवंत सिंह, रमेश कुमार, विक्रम शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
ठियाेग में एनएसयूआई जल्द करेगी नई कार्यकारिणी का गठन
शिमला के नवनियुक एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ग्रामीण नितिन देशटा की अध्यक्षता में ठियोग में एनएसयूआई की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन के अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई तथा छात्रों को एनएसयूआई की विचार धारा से अवगत कराया गया। जिला अध्यक्ष का कहना है कि आने वाले दिनों में जल्द से जल्द ठियोग में एनएसयूआई की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और संगठन को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। इस मौके पर ठियोग विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन शर्मा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डा. रणजीत वर्मा, ठियोग युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश वर्मा, एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व उपाध्यक्ष चन्दन महाजन, वंश शर्मा, ठियोग एनएसयूआई इंचार्ज स्मृति आदि मौजूद रहे।