Edited By Kuldeep, Updated: 10 Mar, 2025 05:58 PM

राज्य सरकार ने 4 डाक्टरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें से दो डाक्टरों की म्युचल ट्रांसफर हुई है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है।
शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने 4 डाक्टरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें से दो डाक्टरों की म्युचल ट्रांसफर हुई है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। आदेशों के तहत एमओ मैडीसिन डा. मनीष चौधरी को सिविल अस्पताल डल्हौजी से सिविल अस्पताल हरोली में खाली पड़े पद पर तैनाती दी है। मैडीकल कालेज हमीरपुर से पीएचसी सलिहार को तबदील हुए एमओ डा. सोहराब को अब पीएचसी ऊहल हमीरपुर में खाली पड़े पद पर नियुक्त किया है। उधर, ओबीजी विभाग की एमओ डा. अनुबाला चंदेल को रीजनल अस्पताल बिलासपुर से सिविल अस्पताल हरोली में डा. इंदू चौहान के विपरीत म्युचल ट्रांसफर किया है।