Edited By Kuldeep, Updated: 14 Feb, 2025 08:59 PM
![shimla state cold wave grip](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_59_388174556weathercold-ll.jpg)
प्रदेश के कई जिले अब शीतलहर से भीषण शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। ऊना व बरठीं में भीषण शीतलहर, जबकि बिलासपुर व चम्बा में भी शीतलहर का प्रकोप बना रहा। शनिवार को राज्य के एक-दो स्थानों में शीतलहर चलने की संभावनाएं हैं।
शिमला (संतोष): प्रदेश के कई जिले अब शीतलहर से भीषण शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। ऊना व बरठीं में भीषण शीतलहर, जबकि बिलासपुर व चम्बा में भी शीतलहर का प्रकोप बना रहा। शनिवार को राज्य के एक-दो स्थानों में शीतलहर चलने की संभावनाएं हैं। हालांकि दिन के तापमान में थोड़ा उछाल आया है और धूप खिलने के बाद ऊना में अधिकतम तापमान 27 डिग्री, शिमला में 15.6 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान में राज्य में सामान्य से औसतन 1.3 डिग्री का इजाफा हुआ है, लेकिन रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.7, ताबो में माइनस 7.5, कुकुमसेरी में माइनस 3.8, कल्पा में माइनस 2.6 व मनाली में माइनस 0.4 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 6.1 और ऊना में 1 डिग्री रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण 19 व 20 फरवरी को राज्य के कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व बारिश की संभावनाएं हैं, जबकि 18 तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
राज्य में अभी तक डेढ़ माह के भीतर सामान्य से 77 फीसदी बारिश कम हुई है। मौसम विभाग शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 14 फरवरी की अवधि के दौरान 130.3 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन अभी तक 29.6 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई है। फरवरी माह में अभी तक सामान्य से 64 प्रतिशत कम बारिश हुई है। सबसे कम वर्षा बिलासपुर में 6.2 मिलीमीटर हुई है और यहां 92 प्रतिशत कम मेघ बरसे हैं, जबकि शिमला में 19.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि यहां 97.4 मिलीमीटर वर्षा होती थी। यहां 80 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है।